16 मई 2025 - 17:22
भारत ने तुर्की को दिया झटका, दामाद की कंपनी पर लगाया ताला

 मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की भारतीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है।

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की का दखल देना और पाकिस्तान को खुल्लम खुल्ला सपोर्ट करना तुर्की को भारी पड़ रहा है। भारत सरकार एक के बाद एक तुर्की के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। इसके साथ ही भारत के लोग भी तुर्की के प्रॉडक्ट्स से लेकर यात्रा तक का बॉयकॉट कर रहे हैं। 

 मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की भारतीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है।  नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, "बीसीएएस के महानिदेशक को प्रदत्त शक्ति के प्रयोग में, राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है। 

तुर्की की यह कंपनी मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं, लोड नियंत्रण, उड़ान संचालन, कार्गो और डाक सेवाओं, गोदामों और पुल संचालन सहित लगभग 70 फीसद जमीनी संचालन संभालती है। नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमें पूरे भारत से भारतीय हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं संचालित करने वाली तुर्की की कंपनी सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया लिमिटेड पर प्रतिबंध लगाने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha